Arun Kumar Sandey

spot_img

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन संभाग बिलासपुर ने आयोजन किया जन जागरुकता एवं सपथ ग्रहण व सम्मान समारोह

Must Read

पुलिस , प्रेस और स्वास्थ्य विभाग भी रहे उपस्थित

- Advertisement -

कोरबा, 20 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत बांकी मोंगरा के शांतिनगर में दिनांक 19 फरवरी को अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के संभाग बिलासपुर ने जन जागरुकता एवं सपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार महौत ( राष्ट्रीय विधिक महासचिव, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ) तथा विशिष्ट अतिथियों में श्री डॉ.योगेन्द्र ज्वाले ( चिकित्सा अधिकारी – प्रा.स्वा.केन्द्र बांकी मोंगरा ), श्री धर्मनरायण तिवारी ( निरीक्षक – थाना बांकी मोंगरा ) , श्री अरुण कुमार साण्डे ( अध्यक्ष – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, कोरबा ) , श्री निशांत झा ( अध्यक्ष – प्रेस क्लब बांकी मोंगरा ) , श्री संदीप कुमार राय ( संभाग अध्यक्ष – अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन, बिलासपुर ) , श्रीमती अकांक्षा राय ( नर्सिंग आफिसर – प्रा.स्वा.केन्द्र बांकी मोंगरा ) , श्री सेन्टी गर्ग ( अध्यक्ष/ संस्थापक – एस.जे.आर. टीम कटघोरा ) , श्री विकास सोनी ( अध्यक्ष – युवा पत्रकार संघ, बांकी मोंगरा ) के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान गाकर किया गया ।

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संभाग अध्यक्ष संदीप कुमार राय के द्वारा किया गया, सभी अतिथियों का बैच और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, मंच में अपने वक्तव्य में डाॅ. ज्वाले ने कोरोना महामारी में किये गए स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं पर प्रकाश डाला, वक्तव्य की कड़ी में निरीक्षक धर्मनरायण तिवारी ने समाज में व्याप्त परिस्थितियों को सभी के समक्ष आसान तरीके से रखा उन्होंने आगे कहा कि आज की महिलाएं जागरूक हैं और जनता भी समझदार है , प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री झा ने मानव अधिकार के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया और लोगों को समझाया कि मानव अधिकार समस्त जन सामान्य का मौलिक अधिकार है।


संभाग अध्यक्ष श्री राय ने लोगों की सुविधा और सहयोग के लिए हर जिले और ब्लाकों में विस्तार करने की बात कही । मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार महौत ने कहा कि हम पीड़ितो को न्याय दिलाने का काम करते है, देश के कई राज्यों अपितु कई देशों में हमारी ईकाई काम कर रही है, ज्यादा से ज्यादा हम लोगों से जुड़ सके , आज हम न्याय के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी हम अनवरत कार्य करते रहेंगे । उद्बोधन पश्चात श्री महौत ने पुरशोत्तम प्रसाद जी को अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के नियमानुसार संभागीय उपाध्यक्ष पद की अतिथियों व सभा के सामने शपथ ग्रहण कराया ।

शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों के द्वारा महिला समाज सेवियों तथा कोरोना योद्धाओं को समाज में बिना भय के सेवा करने को सराहते हुए सभी को प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया , कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों को संभागीय टीम के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया तथा समापन की घोषणा की गई।

Latest News

राजा खान बने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के रायगढ़ जिलाध्यक्ष

रायपुर / रायगढ़ , 3 अक्टूबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ )  रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार संकल्प महासभा के...

More Articles Like This