Arun Kumar Sandey

spot_img

अवैध विक्रय के लिए 52 पउवा देशी शराब लाते हुए युवक को बांकी मोंगरा पुलिस ने पकड़ा

Must Read

पुलिस अधीक्षक के फरमान से सभी थाना-चौकी एक्शन मोड पर

- Advertisement -

कोरबा/बांकी मोंगरा , 15 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में नशा कारोबारियों पर पैनी नज़र बनी हुई है, इसी क्रम में पुलिस चौंक-चौराहो तथा सुनसान गलियों से होकर गुजरने वाले रास्तों से होकर आने आने वाले अवैध गतिविधियों से लिप्त लोगों को बड़ी संघनता से जांच कर रहें हैं, इस दौरान पुराने नशे के कारोबारियों के कामों में कमी आई है जिसे पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है, बांकी मोंगरा क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगा हुआ प्रतीत हो रहा है ,तेज गति, फटाका वाहन, अवैध शराब, सार्वजनीक जगह पर बैठकर शराब सेवन करने पर लगातार कार्यवाही की जाती रही है ।

आज बांकी मोंगरा थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिलने पर भैरोताल मोड़ से बांकी की ओर आ रही स्कूटी नंबर CG12BB 6209 की जानकारी पर गजरा मोड़ पर वाहन जांच कर मो. शलीम पिता स्व.अब्दुल अजीज निवासी कटाईनार के पास से 52 पवा देशी शराब एवं वाहन स्कूटी नंबर CG12BB 6209 भी जप्त किया गया है , कार्यवाही में सहायक उप-निरक्षक के.एस. दुबे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र टेकाम, भोलाशरण यादव, जागीर, देवेन्द्र पैकरा की सराहनीय भूमिका रही ।

Latest News

दीपका के दो डीजल चोर और खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

245 लीटर डीजल के साथ ही बोलेरो, केम्पर वाहन और जेसीबी जप्त 28 अगस्त 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) प्रार्थी...

More Articles Like This