पुलिस अधीक्षक के फरमान से सभी थाना-चौकी एक्शन मोड पर
कोरबा/बांकी मोंगरा , 15 फरवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में नशा कारोबारियों पर पैनी नज़र बनी हुई है, इसी क्रम में पुलिस चौंक-चौराहो तथा सुनसान गलियों से होकर गुजरने वाले रास्तों से होकर आने आने वाले अवैध गतिविधियों से लिप्त लोगों को बड़ी संघनता से जांच कर रहें हैं, इस दौरान पुराने नशे के कारोबारियों के कामों में कमी आई है जिसे पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है, बांकी मोंगरा क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगा हुआ प्रतीत हो रहा है ,तेज गति, फटाका वाहन, अवैध शराब, सार्वजनीक जगह पर बैठकर शराब सेवन करने पर लगातार कार्यवाही की जाती रही है ।
आज बांकी मोंगरा थाना प्रभारी के द्वारा सूचना मिलने पर भैरोताल मोड़ से बांकी की ओर आ रही स्कूटी नंबर CG12BB 6209 की जानकारी पर गजरा मोड़ पर वाहन जांच कर मो. शलीम पिता स्व.अब्दुल अजीज निवासी कटाईनार के पास से 52 पवा देशी शराब एवं वाहन स्कूटी नंबर CG12BB 6209 भी जप्त किया गया है , कार्यवाही में सहायक उप-निरक्षक के.एस. दुबे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र टेकाम, भोलाशरण यादव, जागीर, देवेन्द्र पैकरा की सराहनीय भूमिका रही ।