Arun Kumar Sandey

spot_img

अवैध शराब भट्ठी पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 60000 रूपये व शराब बनाने के यंत्र (बर्तन) को किया जप्त।

Must Read

बिलासपुर, 02 मई 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्री मति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशि. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर ग्राम जाली में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सुचना पर रेड कार्यवाही की गई।  ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम ऊर्फ बाबा अपने घर के कमरे में तलघर बनाकर अपनी पत्नि पूजा नेताम के साथ शराब बनाते हुये पकड़ा गया। उनके मकान के तलघर से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने के बर्तन व महुआ लहान मिला। पूछताछ करने  पर उनके द्वारा शराब निर्माण कर दूर दूर के कई गॉवों में शराब सप्लाई कर बेचना पता लगा। उक्त शराब बनाने वाले दम्पत्ती से भारी मात्रा में शराब, महुआ लहान, व शराब बनाने के बर्तन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
         उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, आर. नंदकुमार यादव, संजय यादव, म.आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।
आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक प्रहार अभियान के तहत 5000 लीटर से भी अधिक अवैध शराब ज़प्त की जा चुकी है जिस में थाना रतनपुर की कार्रवाई सर्वाधिक रही है।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपी –
1. दीपक कुमार नेताम ऊर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम उम्र 35 वर्ष,
2. पूजा नेताम पति दीपक नेताम उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
                

Latest News

राजा खान बने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के रायगढ़ जिलाध्यक्ष

रायपुर / रायगढ़ , 3 अक्टूबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ )  रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार संकल्प महासभा के...

More Articles Like This