spot_img

आगरा में मतदान पर सुबह दिखा कोहरे का असर

Must Read

आगरा ,10 फरवरी (बोल छत्तीसगढ़ न्यूज )। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगरा जिले की नौ सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे मतदान निर्धारित समय पर शुरू हुआ, हालांकि शहर से लेकर गांवों तक सुबह कोहरे के कारण मतदान की गति थोड़ी धीमी रही।
गांवों और शहर की घनी बस्तियों के निकट स्थित मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी देखी गईं। मतदाता पहले मतदान, फिर जलपान का पालन करते नजर आए।
इस बीच उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होली पब्लिक स्कूल आवास विकास कॉलोनी बूथ संख्या 118 कमरा नंबर दो की ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुक गया और मतदाताओं की लंबी कतार कतार लग गई। छावनी विधानसभा के अंतर्गत आगरा कैंट स्थित एसडीएम मतदान केंद्र की बूथ संख्या 175 की ईवीएम भी खराब होने की जानकारी मिली।
कमलानगर के प्रोफेसर कालोनी स्थित मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं का खासी संख्या में पहुंचना शुरू हो गया। बेलनगंज स्थित मतदान केंद्र पर भाजपा विधायक एवं उत्तर सीट से प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने भी सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फतेहपुर सीकरी में भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।
छावनी विधानसभा के शहजादी मंडी सनातन धर्म इंटर कॉलेज में भी सुबह से मतदाताओं की लाइन लग गई। यमुना पार के कैप्स किंडर पब्लिक स्कूल पर भी सुबह से ही लाइन लग गई। कमला नगर सरस्वती विद्या मंदिर में भी पोलिंग बूथ पर भीड़ देखी गई।
पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटरों में काफी उत्साह है और वे वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही के साथ सेल्फी ले रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रहेगी। जिले में कुल 1773 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 3911 मतदेय स्थल हैं। चुनाव में 25996 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। करीब 25 सखी बूथ भी बनाये गए हैं, जहाँ महिलाओं के लिये मतदान के इंतजाम किए गए हैं। इन केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के रूप में भी महिलाओं को ही तैनात किया गया है।
मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित है। मतदान केन्द्र पर तैनात सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान किसी को भी मतदान स्थल के मोबाइल अंदर नही ले जाने दे रहे हैं। बूथ एजेंट के भी मोबाइल फोन बाहर रखवा दिये गये हैं।

Latest News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11केवी टावर सड़क  दुर्घटना

16 नवंबर 20230 ( बोल छत्तीसगढ़ ) बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -