कोरबा, 07 मार्च ( बोल छत्तीसगढ़ )। सप्ताह की शुरुआत के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग लेने के साथ विभिन्न मामलों पर जानकारी ली। इसी के साथ समीक्षा भी की गई। कहा गया कि अपराधिक तत्वों के मन में कानून का खौफ होना चाहिए। इसके प्रति हर अधिकारी और कर्मचारी अपनी भूमिका निभाए। जिला पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में आज क्राइम मीटिंग लेते हुए एसपी भोजराम पटेल ने सभी थाना-चौकी क्षेत्रों से संबंधित गंभीर अपराधों और लंबित मामलों के बारे में खबर ली। इन पर चल रही विवेचना और अब तक की प्रगति रिपोर्ट हासिल की गई। लंबित प्रकरणों के सिलसिले में विभिन्न स्तर पर हो रही जांच के बारे में खबर लेने के साथ समस्याओं को लेकर मार्गदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि भयमुक्त समाज का निर्माण करने में पुलिस अपनी अहम् भूमिका निभाये लेकिन अपराधिक तत्वों के मन में पुलिस का खौफ स्पष्ट रूप से होना चाहिए ताकि वे अपने आपको सुधारने की मानसिकता बनाये। एक बार फिर दोहराया गया कि अवांछित गतिविधियों के नियंत्रण पर काम किया जाएगा। मीटिंग में विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
More Articles Like This
- Advertisement -