Arun Kumar Sandey

spot_img

कमल सोनी स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 के बिलासपुर एंबेसडर बने।

Must Read

(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

- Advertisement -

उपमुख्यमंत्री के साथ शहर के 20 गणमान्य नागरिक को बिलासपुर नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त।

बिलासपुर ,14 मार्च 20240 ( बोल छत्तीसगढ़ ) भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत के सर्वेक्षण 2024 टूल किट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में नगरी निकाय में ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं जिसमे बिलासपुर नगरी निकाय में से 20 लोगो जो अलग अलग क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं जिसमे उपमुख्यमंत्री अरुण साव से लेकर कमल सोनी समाज सेवी के साथ सराफा एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष को भी बनाया गया हैं इनके अलावा डा कमल किशोर, डा विनोद तिवारी,मुकुल तिवारी,डा ए के वर्मा,रोशन तिवारी,एविन खान,निधि तिवारी,उमा नेताम,प्रकाश,नवदीप सिंग,मोनिका लांबा,किरण चावला,नितिन,विपुल शर्मा,कुलदीप पुनिया, शांतनु खंडेलवाल,निशु सिंह,विशाल पाठक भी बनाए गए ।

Latest News

तीन गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, दो ट्रक ड्रायवरों से हुई थी लूट

कचांदीनाला बरबसपुर रोड, कुरुडीह रोड,आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 04 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन,...

More Articles Like This