Arun Kumar Sandey

spot_img

कांग्रेस के न्याय पत्र में सर्वांगीण विकास की गारंटी : ज्योत्सना

Must Read

कांग्रेस प्रत्याशी का पाली-तानाखार में सघन जनसंपर्क

- Advertisement -

कोरबा,25 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस ने आम जनता, युवाओं, महिलाओं, किसानों की जरूरतों को समझ कर न्याय पत्र तैयार किया है।

इस न्याय पत्र के 5 न्याय और 25 गारंटी में सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। कांग्रेस की सरकार दिल्ली में बनते ही गरीब महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए देने की योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। देशभर के किसानों का कर्जा माफ होगा। सांसद ने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते, बल्कि काम करके दिखाते हैं। भाजपा 10 साल से विकास के नाम पर झूठ बोलती आ रही है। 10 साल से वो सिर्फ विकास कह रहे हैं लेकिन विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है।

लूट-लबारी का काम कांग्रेस का नहीं है। हम मजदूरों, गरीबों, किसानों, महिलाओं के साथ न्याय करेंगे, इसका विश्वास दिलाते हैं। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चोटिया, केराझरिया, पुलालीकला, सिल्ली, परसदा, शिवपुर आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

0 मतदाताओं को जागरूक भी कर रहीं सांसद
गांवों में जगह-जगह सभा के दौरान सांसद द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वे मतदाताओं को बता रही है कि इस बार बूथ में 2 मशीन लगेगी। बटन दबाने के बाद पर्ची भी देखना है। अगर कुछ ठीक न लगे और पर्ची में फर्क आए तो तुरंत मतदान अधिकारी को बताना है।

Latest News

तीन गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, दो ट्रक ड्रायवरों से हुई थी लूट

कचांदीनाला बरबसपुर रोड, कुरुडीह रोड,आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 04 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन,...

More Articles Like This