Arun Kumar Sandey

spot_img

कार लिफ्टर क्रेन को कलेक्टर, एस0 पी0 बिलासपुर ने दिखाई “हरी झंड़ी”

Must Read

कार लिफ्टर क्रेन से नॉ-पर्किंग की वाहनों पर होगी कार्यवाही-एस0पी0 बिलासपुर

- Advertisement -

यातायात पुलिस को मिली “कार लिफ्टर क्रेन” की सौगात, नॉपर्किंग में खड़ी कारों पर होगी कार्यवाही।

बिलासपुर,03 दिसंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) द्वारा निरंतर यातायात को सुदृढ़, सुव्यवस्थित करने व पार्किंग व्यवस्था पर कार्य किया जा रहे  है।

इसी क्रम में शहर यातायात व्यवस्था में “कार लिफ्टर क्रेन” की आवश्यकता के मद्देनजर डी0एम0एफ0 मद से कार लिफ्टर क्रेन वाहन यातायात पुलिस को प्रदाय किया गया।

कार लिफ्टर क्रेन वाहन को बिलासपुर कलेक्ट अवनीश शरण एवं ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर निगम बिलासपुर के कमिश्नर अमित कुमार, डी0एस0पी0 ट्रैफिक  शिवचरण परिहार व आला अधिकारी मौजूद रहे।

इस संबंध में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि – निश्चित रूप से मुख्य सड़क मार्ग पर   नो पार्किंग पर खड़ी कारों पर कार्यवाही के लिए “कार लिफ्टर क्रेन वाहन काफी लाभदायक होगी, मुख्य रूप से यह मुंगेली नाका से नेहरू चौक तक एवं सदर बाजार, गोल बाजार व्यवस्था के साथ, ये निरंतर अन्य मुख मार्गों पर पेट्रोलिंग कर व्यवस्था बनाने व कार्यवाही करेंगी।

Latest News

सीईओ जिला पंचायत ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

सीईओ ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश कोरबा 17 जनवरी 2025 ( बोल छत्तीसगढ़ )  सीईओ जिला पंचायत...

More Articles Like This