0-पुलिस अधीक्षक कोरबा ने जारी किया आदेश
कोरबा, 17 मार्च ( बोल छत्तीसगढ़ )। लंबित मामलों के निराकरण के साथ ही पुलिस फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसपी भोजराम पटेल ने जिले के विभिन्न थाना चौकियों में हत्या व अन्य दर्ज मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की मदद करने वाले लोगों के लिए इनाम की घोषणा की है।पुलिस के अनुसार हत्या के अलग-अगल मामले, जिसमें उरगा में अर्जुन दास, इतवार सिंह, कोतवाली के इमली डुग्गू में सनत गुप्ता, कोतवाली क्षेत्र में राजा सोनी, महिला की हत्याए, अमित उर्फ गुड्डू, अज्ञात महिला, पूजा शर्मा और करतला के छाता पाट मंदिर के पास युवक की मौत के मामलों में पुलिस पड़ताल कर रही है। इन मामलों में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच तो शुरु की है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। अब इन मामलों के आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने लोगों से सहयोग लेने सूचना देने वालों के इनाम घोषित किया है। एसपी ने हत्या के आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देने वाले लोगों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।