Arun Kumar Sandey

spot_img

ग्राम पंचायत रीवापार में नोनीबाई अनंत निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई

Must Read

सारंगढ़ :-  ग्राम पंचायत रीवापार में 12 पंच एवं सरपंच के साथ साथ ग्राम प्रमुख और सर्व सम्मति से श्रीमति नोनीबाई अनंत को ग्राम पंचायत रीवापार से निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई जहां पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र देवान, रोजगार सचिव गुलाब साहू ने समय अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किया और विधि सम्मत निर्वाचन सम्मन कराया निर्विरोध चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया निर्वाचन में मुख्य रूप से उपस्थिति नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति अनिता श्यामसुन्दर निराला, पंचगण श्री मनोज कुर्रे , श्रीमति मीनाबाई महेश बंजारे, श्रीमति रेशमा देवराम जोल्हे , श्रीमति सुकबाई दिनेश अनंत, श्रीमति पुसबाई मेकराम जोल्हे , श्री सुकलाल अनंत, श्रीमति किरण धनीराम रत्नेश, श्री गंगाधर अंनत, श्री रजित रात्रे, श्रीमति रत्ना पुनिक अनंत, श्रीमति पुष्पा बिरजू अनंत, ग्राम पटेल झाड़ूराम अनंत ,बाबूलाल बंजारे,नवधा रात्रे,अनंत रात्रे,रंगीलाल अनंत, संजय टंडन, गंगाधर अंनत, गंगाराम अनंत,दुजराम रात्रे,चंदन महंत, गेंदराम अनंत  एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासी ने उप सरपंच श्रीमति नोनीबाई अनंत को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए!

Latest News

आइसक्रीम फैक्ट्री को किया गया सील

नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही कोरबा 20 अप्रैल 2025 :   शहर के चौपाटी के पास...

More Articles Like This