[ भूपेन्द्र देवांगन / जाँजगीर-चाँपा ]
जाँजगीर, 17 मार्च ( बोल छत्तीसगढ़ ) पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत हो रहे लगातार चोरी पे अंकुश लगाने संबंधी निर्देश पर अनिल सोनी रा.पु. से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 16.03.2020 को आवेदक सुनील सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 35 साल सा. वार्ड क 06 जांजगीर द्वारा लिखित आवेदन पेश किया की दिनांक 16.03.2022 को रात्री 07.00 बजे व्यक्ति न्यू बस स्टैंड के पीछे मकान निर्माण कार्य चल रहा है जहां से 02 व्यक्ति जेक बल्ली, राड चोरी करते हुए पकड़े गये है दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. महेश कश्यप 02. आशुतोष कश्यप दोनो साकिनान पेन्डी जांजगीर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये है दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध के 192/2022 धारा 379.34 का पंजीबद्ध कर चोरी हुए समान 02 नग जेक राड बल्ली को आरोपियों से बरामद किया गया है एवं 04 नग जेक राड बल्ली को केरा रोड स्थित सोनू कबाडी को बेंचना स्वीकार किये है कबाडी संचालक सोनू कबाडी का पता तलाश जारी है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध सबुत पाये जाने से दिनांक 17.03.2022 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।