Arun Kumar Sandey

spot_img

जनता के मुद्दों को लगातार शासन-प्रशासन के सामने उठा रहे अश्वनी मिश्रा

Must Read

नया मंच हो या नालियों की साफ-सफाई,या फिर आम जनता की बातों को शासन-प्रशासन से लेकर विधायकों और मंत्रियों तक पहुंचा रहें।

कोरबा, 20 दिसंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) वर्तमान में नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के अंतर्गत SLRM सेंटर संचालित है, जहां तीनों सेंटरों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अक्टूबर व नवंबर माह से उनका वेतन नहीं दिया गया है, जिसकी सूचना मिलने पर सदस्य अश्वनी मिश्रा ने उनकी जरूरत और सेवा को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बांकी मोंगरा को पत्र लिखकर उनके वेतन भुगतान करने के लिए आग्रह किया है , साथ ही क्षेत्रीय विधायक व कमीश्नर श्रम विभाग को भी अवगत कराया है

जर्जर मुक्तिधाम की मरम्मत और नये शेड बनाने के लिए लिए भी पत्र लिखकर अवगत कराया है, बता दें कि सदस्य अश्वनी मिश्रा विगत 03 दिसंबर को भी व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा दिया था किन्तु मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा कोई पहल नहीं करने पर दोबारा निवेदन किया गया है, चुंकि मुक्तिधाम की स्थिति काफी खराब है, और कभी भी दुर्घटना की प्रबल आसंका है, इसलिए पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए इस संबंध में क्षेत्र के विधायक मा.प्रेमचंद पटेल, जिलाधीश कोरबा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) कटघोरा व थाना बांकी मोंगरा को भी सूचित कर दिया गया है।

अश्वनी मिश्रा क्षेत्र की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को प्रमुखता से लेते हुए जनता के लिए भीड़कर काम करने में विश्वास रखते हैं, जैसे कि स्थानीय नालीयों की साफ-सफाई या फ़िर सामुदायिक भवन बनवाने के कार्य हो अभी वर्तमान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतिस्पर्धा हुई जिसके लिए श्री मिश्रा ने एस.ई.सी.एल. प्रबंधन से गजरा खेल मैदान जिसे रावण दहन के मैदान के नाम से जाना जाता है, उसके चारों ओर बैठने की व्यवस्था व चारदीवारी बनवाने के लिए उप-क्षेत्रीय प्रबंधक से भी निवेदन किया है।

Latest News

कार्यक्रम अधिकारी योगेश चंद्रा को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग, अन्यथा सभी कर्मचारी दे देंगे सामूहिक इस्तीफा, CEO को दिया गया अल्टीमेटम

कोरबा, 24 मई 2025: जनपद पंचायत कटघोरा में योगेश चंद्रा को कार्यकम अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है...

More Articles Like This