Arun Kumar Sandey

spot_img

ज़िला बिलासपुर में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

Must Read

CAPF फ़ोर्स और ज़िला पुलिस के साथ प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाने में शहर में किया पैदल मार्च
-शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे और मोहल्ला में पहुँची पुलिस की फ्लैग मार्च
शांति पूर्ण मतदान और असामाजिक तत्व पर निगाह रखने शहर में फ्लैग मार्च
-सभी थाना चौकी में निकली पुलिस का फ्लैग मार्च

- Advertisement -

बिलासपुर , 01.मई 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) आज श्री अवीनाश कुमार शरण कलेक्टर बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह. भापुसे. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में -शांतीपूर्ण मतदान कराये जाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च पुलिस परेड़ ग्राउण्ड से प्रारंभ किया गया, जिसमें जिला के राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना/चौकी प्रभारी, चुनाव डियूटी हेतु दिगर राज्य / इकाई से आये सीपीएम, बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, थाना पेट्रॉलिग, यातायात बल, जिला बल आर्म्स एम्युनेशन व साजो-समान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग वाहनों के साथ शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहो पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के पूर्वा जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा लोकसभा चुनाव में आमजनो को निर्भिक होकर अपने अपने घरो से निकल कर मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मतो का उपयोग करने के दौरान किसी भी प्रकार को कोई रोके-टोक असमाजिक तत्वो द्वारा न करे, जिसके लिये आम जनता के दिलो सुरक्षा का पर्याप्त इंतेजाम के लिये बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शित किया गया, ताकि मतदान शांतीपूर्ण से सम्पन्न हो सके।

फ्लैग मार्च में श्री उमेश कश्यप, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, श्रीमती अर्चना झा. अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर श्री अनुज अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर, श्री नीरज चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, सुश्री पुजा कुमार, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री उमेश प्रसाद गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, यातायात, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री डी.आर. टण्डन, उप पुलिस अधीक्षक काईम श्री सिदार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक आईयुसीएडब्ल्यु सुश्री अनिता प्रमा मिंज, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, बिलासपुर सहित थाना के थाना /चौकी प्रभारीगण/अपने थाना के अधि/कर्म. व सीपीएमएफ बल के अराजपत्रित अधिकारी / कर्मचारीगण अत्यधिक संख्या में अपने अपने पेट्रोलिंग वाहनों में थे।
इसी तरह ग्रामीण थाना चौकी में भी CAPF व पुलिस का संयुक्त कारवाही किया गया और शांति व्यवस्था बनाने के साथ आपराधिक तत्व पर लगाम लगाने हेतु फ्लैग मार्च निकाली गई।

Latest News

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरबा में की सुनवाई

कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध आयोग ने विभागीय कार्यवाही हेतु की अनुशंसा अनावेदक अपने पत्नी को भरण पोषण के लिए प्रति...

More Articles Like This