Arun Kumar Sandey

spot_img

तीन गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, दो ट्रक ड्रायवरों से हुई थी लूट

Must Read

कचांदीनाला बरबसपुर रोड, कुरुडीह रोड,आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 04 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन, एक नग हसिया को किया बरामद

कोरबा, 23 अक्टूबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) प्रार्थी सुनील कुमार कंवर पिता उदय राम कंवर उम्र 28 साल पता-टिकरापारा साजापानी मड़वारानी थाना उरगा के रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 21.10.2024 को प्रार्थी अपने दो साथियों के साथ मो.सा. से कोरबा से अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही ढेलवाडीह दादरखुर्द के आगे कचांदीनाला मोड़ के पास पहुँचे तो अज्ञात 3 लोग रास्ता रोककर प्रार्थी एवं उसके साथी के साथ मारपीट कर दो नग मोबाइल, पर्स सहित 5000 रुपए एवं एक नग मोटर सायकल को लूटकर भाग गये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सायबर सेल कोरबा की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। निरीक्षक प्रमोद डनसेना के द्वारा अलग अलग दो टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने में लगाया गया। एक टीम घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया। एक टीम मैदानी क्षेत्र अटल आवास खरमोरा, एमपी नगर एवं खपराभट्टा, बुधवारी एवं सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर मैदानी क्षेत्र में कार्य रहे जो पुलिस कर्मचारियों के द्वारा आरोपी आयुष महंत उर्फ दुग्गी पिता कैलाश दास उम्र 20 साल पता-पथर्रीपारा गणेश पंडाल एवं जय सिंह राजपूत पिता हरदीप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष पता-15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस एवं विशाल साहू उर्फ कदू पिता लवकुश साहू उम्र 21 वर्ष संजय नगर दुर्गा पंडाल के पास थाना कोतवाली कोरबा जिला- कोरबा (छ.ग.) को पकड़ा गया है।

पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20.10.2024 की रात्रि 11 बजे दशहरा मैदान पंप हाउस के पास चारों आरोपियों ने योजना बनाई कि दीपावली आ रहा है पैसा नहीं है चलो रिस्दी, बरबसपुर उरगा तरफ लूटपाट करने जाएंगे। जिसके बाद चारों आरोपियों ने अपने अपने मोटर सायकल व स्कूटी और पल्सर से पंप हाउस से निहारिका होते हुए जिला अस्पताल से रिस्दी होते हुए झगरहा मार्ग से उरगा जा रहा थे कि तभी ढेलवाडीह दादरखुर्द मार्ग से आ रहे मो.सा. दिखा, चारों आरोपियों ने ढेलवाडीह तरफ से आ रही प्रार्थी के मो.सा. को रोकवाकर प्रार्थी व उसके दोस्तों से मारपीट करते हुए उनका मो.सा. काला रंग स्प्लेंडर दो मोबाइल ओप्पो और वीवो एवं प्रार्थी के साथी का पर्स में रखे 5000 रुपए को लूटकर भाग गये। उरगा रोड में मोटर सायकल के दोनों मिरर और नंबर प्लेट और मडगार्ड को तोड़कर रास्ते में फेंक दिये थे।

उसी के आगे थोड़ी दूर में दो ट्रक खड़ी थी जिसके दोनों ड्रायवरों से उक्त तीनों आरोपियों ने मोबाइल के लूट को अंजाम दिये थे। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने कुरुडीह एनएच रोड के पास एक मो.सा. को रोककर एयर गन और बेल्ट तथा हसिया उसके साथ मारपीट करते हुए उसका एक मोबाइल, उसकी गाड़ी का चाबी, हेलमेट, जैकेट को लूटकर ले गये थे। आरोपियों ने हेलमेट और जैकेट को आगे जंगल में फेंक दिये।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि तरुण कुमार जायसवाल, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 366 जोगेंद्र खुंटे, प्रआर 190 राकेश सिंह, आर. जितेंद्र सोनी, आर. संदीप भगत, आर. योगेश राजपूत, आर. धमेंद्र यादव, आर. संजय चंद्रा, आर. प्रमेंद्र चंद्रा, आर. अर्जुन सिंह, आर. सुरेंद्र राठिया, मआर रेहाना, थाना उरगा से आर. नरेश, कंवर, की सराहनीय योगदान रही।

आरोपीयों का नाम:-

01. जय सिंह राजपूत पिता हरदीप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष पता-15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस जिला- कोरबा (छ.ग.)

02. आयुष महंत उर्फ दुग्गी पिता कैलाश दास उम्र 20 साल पता- पथर्रीपारा गणेश पंडाल के पास कोरबा जिला- कोरबा (छ.ग.)

03. विशाल साहू उर्फ कदू पिता लवकुश साहू उम्र 21 वर्ष संजय नगर दुर्गा पंडाल के पास थाना कोतवाली कोरबा जिला-कोरबा (छ.ग.)

दर्ज़ अपराध प्रकरण

थाना सिविल लाईन रामपुर के अपराध कमांक 633/2024 धारा 309 (6), 3(5) बीएनएस एवं थाना उरगा के अप.क. 431/24 धारा 309 (6) बीएनएस

Latest News

आइसक्रीम फैक्ट्री को किया गया सील

नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही कोरबा 20 अप्रैल 2025 :   शहर के चौपाटी के पास...

More Articles Like This