बेंगलुरु ,15 फरवरी । पिछले मैच में गुजरात जाएंट्स के हाथों मिली करीबी हार से उबरते हुए यूपी योद्धा ने जीत की पटरी पर वापसी कर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यूपी ने खेले गए 117वें मैच में दबंग दिल्ली को 44-28 के अंतर से हराया।
यूपी को 21 मैचों में नौवीं जीत मिली जबकि दिल्ली को 20 मैचों में छठी हार मिली। यूपी के लिए उसके सबसे बड़े स्टार परदीप नरवाल ने 14 अंक लिए जबकि सुरेंदर गिल ने 6 अंक जुटाए। यूपी के डिफेंस ने भी 12 अंक लिए। हार के बावजूद दिल्ली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं लेकिन यूपी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ खेलने की अपनी संभावनाओं को काफी मजबूत कर लिया है।
दिल्ली की हार का कारण यह रहा कि नवीन एक्सप्रेस (1) नहीं चले। उनकी गैरमौजूदगी में सब्सीट्यूट मंजीत और विजय मलिक ने अच्छा खेल दिखाते हुए क्रमश: 7 और 8 अंक लिए।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -