Arun Kumar Sandey

spot_img

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Must Read

रायपुर, 29 सितंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

- Advertisement -

इसी तारतम्य में पीडिता ने लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दीपक कुमार साहू निवासी बेमेतरा छ.ग. से उसका जान पहचान मोबाईल इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ. एक-दूसरे से मोबाईल से बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा और आरोपी, पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बातचीत करने के लिये रायपुर बुलाया एवं रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित लॉज में ले जाकर शादी करने की बात कहकर जबरदस्ती शारीकिर संबंध बनाया, पीडिता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी शादी करने से इंकार कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 292/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीडिता द्वारा आरोपी दीपक साहू को लखनउ में काम करना बताई थी।
                   आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त किया गया जो लोकेशन जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में होना जानकारी हुआ, कि आरोपी को जिला बेमेतरा से हरसंभव प्रयास, घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। महिलाओ / बच्चियों से संबंधित अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
दीपक कुमार साहू पिता स्व० परदेशी राम साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम सेमरिया गुड़ी चौक थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा रायपुर।

Latest News

राजा खान बने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के रायगढ़ जिलाध्यक्ष

रायपुर / रायगढ़ , 3 अक्टूबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ )  रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार संकल्प महासभा के...

More Articles Like This