नियम विरुद्ध बाहरी गाड़ीयों को चलवाने और अवैध उगाही का बताया जा रहा मामला
कोरबा,07 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) विगत माह छत्तीसगढ़ फ़्लाई एश ट्रक आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने महारत्न कंपनी NTPC पर यह आरोप लगाते हुए कंपनी के Head of Plant NTPC , Korba तथा SDM Katghora को शिक़ायत किया था, कि केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के नियम 90 ( 7 ) तथा छत्तीसगढ़ मोटर वाहन नियम 1994 के नियम 77( 3 ) के अनुसार मोटर वाहनों का परिचालन कराने के बजाय NTPC प्रबंधन मिलीभगत कर गैर राज्य से बड़ी वाहनों को लाकर राखण नियम विरुद्ध परिवहन करा रहें थे ,अब जब बाहर की गाड़ीयों का परिवहन बंद कराया गया है,तो कुछ लोग जिनकी गुजर-बसर बाहरी गाड़ीयों के बदौलत चल रही थी वह मानो रोक लग गयी है, फ़्लाई एश ट्रक आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इसपर ऐतराज जताया है,चालकों के साथ हुए मारपीट पर क्या कुछ कहा विडीयो देखीए ।
पीड़ित चालक ने अपने शिकायत पत्र में लिखा कि वह अनुज कनौजिया पिता राजनाथ , वार्ड क्रमांक 03 ग्राम रोहनिया पोस्ट- झगडाखंड, थाना- भवनाथपुर गढ़वा, झारखंड रहने वाला हूं ब्रेजे्वरी ट्रांसपोर्ट रायपुर की 12 चक्का गाड़ी रजि. नंबर CG04 PA 7737 मैं चालक का काम करता हूं दिनांक 05/04/2024 और 06/04/2024 दरमियान रात्रि मे धनरास राखड़ डेम से राखड लोड कर के देवदा के पास जा रहा था NTPC के कंटेनर से पर्ची एन्ट्री कराकर कंटेनर के पास गाड़ी खड़े कर के खाना खा रहा था तभी 11 से 12:00 के बीच बोलेरो व स्कॉर्पियो गाड़ी से प्रवीण अग्रवाल के साथ 10-12 लोग आए तथा जिसमें से मैं प्रवीण अग्रवाल छुरी वाले को पहचानता हं। उक्त सभी लोग मुझे तथा मेरे मेरे साथी पूरनलाल चौहान पिता आनंद राम चौहान तुलसी नगर कोरबा को गाड़ी से उतार कर लाठी व डंडे से मारने लगे तथा गाली गलौज करने लगे मेरे गाड़ी का साइड ग्लास तोड़ दिए तथा मेरे जेब में रखे 2700 (सत्ताईस सौ रूपये) रुपए एवं मेरे साथी पूरन लाल चौहान का 1200 (बारह सौ रूपये ) प्रवीण अग्रवाल ने लूट लिए हम दोनों को मारने के बाद एक दो गाड़ी और खड़ी थी, उनका भी कांच तोड़ दिए तथा मारपीट कर वापस जाते वक्त प्रवीण अग्रवाल बोल रहा था कि तुम्हारे यूनियन वाले के कारण बाहरी राज्यों के वाहन बंद हो गया है वे लोग हमे पैसा देते थे अब तुम्हें भी यहां चलने नहीं देंगे अगर दोबारा आओगे तो फिर से तुम्हें मारेंगे और तुम्हारे यूनियन वाले को भी मारेंगे ऐसा बोलकर गाड़ी में बैठकर वापस चला गया मेरे हाथ पैर पीठ व मेरे साथी के पैर में चोट लगा है प्रार्थीयों ने निवेदन किया है कि उक्त आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
