Arun Kumar Sandey

spot_img

नवपदस्थ निरीक्षक धर्म नरायण तिवारी का प्रेस क्लब बांकी मोंगरा ने किया स्वागत

Must Read

कोरबा ,10 दिसंबर 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) थाना बांकी मोंगरा में नवपदस्थ थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के द्वारा प्रभार ग्रहण किया गया , अपने बारे बताया गया कि मेरा घर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में है और मेरी शिक्षा दीक्षा भी धर्मजयगढ़ में ही हुई है , मैं 2013 में उप-निरीक्षक के पद पर चयनित हुआ और छत्तीसगढ़ के ही अन्य जिलों मे जैसे अंबिकापुर, रायगढ़ ,पेंड्रा ,बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर कार्य करते हुए पेंड्रा जिले से मेरा स्थानांतरण कोरबा जिला में हुआ है ,और कोरबा जिला में आने के बाद थाना बांकी मोंगरा मेरा पहला प्रभार है , पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस ड्यूटी के दौरान मैंने साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और एंटी करप्शन ब्यूरो में भी सेवा दी है ।

- Advertisement -
पुष्पगुच्छ भेंट करते प्रेस क्लब बांकी मोंगरा

जनता से अपील :- निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने पत्रकारों के माध्यम से प्रभार के साथ बांकी मोंगरा क्षेत्र की जनता से अपील की है, कि वे पुलिस विभाग को अपना सहयोगी और मित्र समझे बिना किसी भय के अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखे , जनता की रक्षा एवं निदान के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे ।

आज प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के सदस्यों के द्वारा स्वागत कर सौजन्य भेट मुलाकात की गई, प्रेस क्लब बांकी मोंगरा ने आस्वस्त किया कि जनता के हित के लिए पत्रकार साथी सदैव आपके साथ है ,इस कड़ी में मुख्य रूप से प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के दोनों संरक्षक मकसूद कुरैशी एवं अकबर खान, अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, सचिव निशांत झा, कोषाध्यक्ष मंत राम चंद्रा, राम प्रसाद डहरिया( बबलू ), राजू सैनी, दिवाकर नाहक, अश्वनी मिश्रा, रामचरण साहू उपस्थित रहे।

Latest News

1993 बैच के आईएएस अधिकारी श्री विक्रम देव दत्त ने आज कोयला सचिव का पदभार किया ग्रहण

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, श्री दत्त दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024...

More Articles Like This