Arun Kumar Sandey

spot_img

पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई तेज करने में बनी सहमति अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति।

Must Read

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ऑनलाइन मीटिंग में  छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के पत्रकार शामिल रहें

छत्तीसगढ़ के हर जिले से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन के साथ न्यायधानी, राजधानी में होंगी जल्द बैठक।

बिलासपुर : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ इकाई की आज 1मई श्रमिक दिवस के दिन प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समस्त जिले के जिलाध्यक्ष की ऑनलाइन मीटिंग हुई जिसमें पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई तेज करने में बनी सहमति, संगठन की इस ऑनलाइन मीटिंग में सभी पत्रकार पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें सभी ने एकमत होकर निणर्य लिया की प्रदेश के समस्त जिलों से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करों नहीं तो पत्रकार सड़क में उतर कर आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा जिसमें समस्त जिम्मेदारी सरकार की होंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में चौथा स्तम्भ सुरक्षित तभी होगा जब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हो जाता आज कही न कही रोज छत्तीसगढ़ में पत्रकार प्रताड़ित हो रहा हैं ओर न ही वो निष्पक्ष पत्रकारिता कर पा रहा हैं पूर्व की भूपेश बघेल की सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून को विधानसभा में पारित कर एक कदम आगे बढ़ाने का काम किया था जिसे पारित होने के लिये छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पास सहमति के लिये भेजा जिसे आज 2 साल से ज्यादा समय से राज्यपाल के पास रखा हुआ लेकिन राज्यपाल महोदय के द्वारा न तो अनुमति दी ओर न ही ड्राफट को विधानसभा में वापस भेजा जिसके चलते कानून बनने की प्रकिया अटकी हुई पड़ी हैं।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा भारत ने मीटिंग में कहा सभी साथी अब तैयार हो जाये सड़क की लड़ाई लड़ने को क्योंकि 14माह पुरानी सरकार जिसने आने के पहले कहा था कानून बनाया जायेगा ओर पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई जायगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा हैं जिससे पत्रकारों मजबूरन सड़क में उतर कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिये बाध्य होना पड़ रहा हैं
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार के साथ प्रदेश पदाधिकारियों में पत्रकार बहन पुष्पा रोकडे, कमलेश स्वर्णकार,डी पी गोस्वामी, राजेश यादव,नवरतन शर्मा,कृष्णा गंजीर,अर्जुन राजपूत,संजय शर्मा,नरेश चौहान,रामेश्वर वैष्णव,गोपाल शर्मा,रवि शुक्ला,दीपक साहू,शैलेश शर्मा,नितिन रोकडे, नारायण बाईन, राजा खान, सुरजीत रैना, गोविन्द तिवारी, प्रेम सोनी आदि पत्रकारों ने अपनी बात रखते हुए सर्वसम्मति से पत्रकार सुरक्षा कानून की इस लड़ाई को तेज करने एवं सड़क में उतर कर लड़ने में अपनी सहमति जताई ।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति
मोबाईल नंबर 7013841039,
कृपया स्थान देने की कृपा करें ✍️
(पत्रकार हित सर्वोपरि )

Latest News

कार्यक्रम अधिकारी योगेश चंद्रा को अन्यत्र पदस्थ करने की मांग, अन्यथा सभी कर्मचारी दे देंगे सामूहिक इस्तीफा, CEO को दिया गया अल्टीमेटम

कोरबा, 24 मई 2025: जनपद पंचायत कटघोरा में योगेश चंद्रा को कार्यकम अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है...

More Articles Like This