पणजी ,28 मार्च ( बोल छत्तीसगढ़ )। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि भाजपा के जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उनमें सर्वश्री विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, सुभाष शिरोडकर, नीलेश कैबराल, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और बाबूस मोनसेरेट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय में तीन अन्य विधायकों को भी एक या दो महीने में शामिल किया जाएगा।
भाजपा के पास 20 विधायक हैं जबकि उसे तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों से भी समर्थन प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, श्री सावंत ने राजभवन में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को मंत्रिपरिषद नियुक्त करने का आदेश सौंपा था।
प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के मुख्यमंत्री, विश्वजीत राणे समेत आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -