नयी दिल्ली ,01 अपैल । कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात जैसे क्षेत्रों का उत्पादन बढऩे से आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में फरवरी 2022 में सलाना आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी विज्ञप्ति में कहा, फरवरी में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12) 5.8 प्रतिशत बढ़कर 137.1 अंक रहा।
फरवरी में कोयले का उत्पादन फरवरी 2021 की तुलना में 6.6 प्रतिशत बढ़ा। चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी 2021-22) में कोयला का उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9.8 प्रतिशत बढ़ा है।
प्राकृतिक गैस के उत्पादन में फरवरी माह के दौरान 12.5 प्रतिशत दर्ज की गयी। जबकि चालू वर्ष के 11 महीनों में इस क्षेत्र का उत्पादन एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 20.5 प्रतिशत बढ़ा है।
पेट्रोलियम रिफाइनरी उद्योग का उत्पादन फरवरी में 8.8 प्रतिशत ऊंचा रहा। जबकि चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में इस क्षेत्र के उत्पादन में 9.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है।
इस्पात उत्पादन फरवरी में 5.7 प्रतिशत तथा अप्रैल-फरवरी 2022 में 18.4 प्रतिशत बढ़ा है।
फरवरी में सीमेंट और विद्युत के उत्पादन में भी क्रमश: 5.0 और 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इन क्षेत्रों में चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में उत्पादन क्रमश: 22.4 प्रतिशत और 8.1 प्रतिशत ऊंचा रहा।
कच्चे तेल के उत्पादन में इस वर्ष फरवरी में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 2.2 प्रतिशत गिरावट रही। जबकि अप्रैल-फरवरी में कच्चे तेल का उत्पादन इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि से 2.6 प्रतिशत कम रहा।
उर्वरक उत्पादन में भी फरवरी में 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि इस दौरान वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में इसके संचय उत्पादन में 0.4 प्रतिशत की कमी आयी है।
दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक के आंकड़े अभी प्रारंभिक अनुमान पर आधारित हैं। अंतिम आंकड़ें मिलने के बाद इन आधारभूत उद्योगों के उत्पादन सूचकांक में संशोधन किया जाता है।
आधारभूत उद्योगों के उत्पादन सूचकांक में कोयला क्षेत्र को 10.3 प्रतिशत का भारांत दिया गया है। कच्चे तेल उद्योग का भारांत 8.98 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस 6.8, पेट्रोलियम रिफाइनरी 28.04, उर्वरक 2.63, इस्पात 17.92, सीमेंट 5.7 प्रतिशत और विद्युत उत्पादन क्षेत्र का भारांत 19.85 प्रतिशत है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -