Arun Kumar Sandey

spot_img

बांकी मोंगरा नगर पालिक परिषद् बनने के बाद नवगठित संचालन समिति के द्वारा भूमि पूजन कर पहले काम की हुई शुरूवात

Must Read

कोरबा/बांकी मोंगरा, 10 अगस्त 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) सदस्य अश्वनी मिश्रा ने अपने क्षेत्र में अगुवाई करते हुए 3 लाख की लागत से बनने वाली, चीप हाउस कटाईनार शिव मंदिर के पास सार्वजनीक “सामुदायिक मंच” के लिए सक्रियता का परिचय दिया है ।

- Advertisement -

आस-पास के जनसामान्य से प्रतिदिन मिलना और उनकी परेशानियों को सुनना व उसपर तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए नगर पालिक परिषद् के अधिकारियों के समक्ष जनसमस्याओं को रखते हुए समाधान कराने के लिए प्रयत्न करते हुए नज़र आते हैं, पहले भी कालोनीयों में फैली गंदगी और कचड़ो की समस्या को समय-समय पर एस.ई. सी. एल. प्रबंधन को भी अवगत कराते रहें हैं, स्थानीय लोगों को भी उनके सदस्य बनने पर विश्वास जागा कि अब जिन मूलभूत सुविधाओं के लिए बांकी मोंगरा की जनता संघर्ष कर रही थी, उनका निवारण करने के लिए अश्वनी मिश्रा एक सार्थक पहल करेंगे फलस्वरूप आज सामुदायिक मंच का उद्घाटन करा अपनी सक्रियता को साबित कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे नगर पालिक परिषद् बांकी मोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती शैल राठौर जी का कुशल मार्गदर्शन रहा है ,  पदस्थ सीएमओ सुश्री ज्योत्सना टोप्पो का भी सही मार्गदर्शन वा साकारात्मक सहयोग , साथ ही सभी सदस्यों का भी भरपूर साथ मिल रहा है ।

भूमिपूजन के दौरान नगर पालिक परिषद् बांकी मोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती शैल राठौर ,अश्वनी मिश्रा,सतीश झा,सुश्री ज्योति महंत,कविता यादव,अक्षय कर्ष,लखन कर्ष,दीपक बंजारे,अनिता राजपूत, हेम सिंह,गोपी साहू,किशोर,आदित्य चौधरी,योगेश,संतोष, दुर्गेश महंत,परस,धीरज,रमेश यादव, भरत केंवट,बलराम दास,सतीश तिवारी,बृजेश,हेमंत, अखिलेश, सरोज, कुंदन तिवारी, सुशीला शर्मा, उत्तरा देवी, राजेश्वरी शामिल रहे ।

Latest News

  नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर कर रहे थे लूटपाट , घटना को अंजाम देने वाले निकले SECL के अधिकारी व कर्मचारी।

ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल कोरबा,/कटघोरा, 16  सितम्बर 2024 ( बोल...

More Articles Like This