आम जगह पर धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले 02 बदमाशों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्यवाही।
कोरबा, 30 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु बदमाशों के विरूद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 29/04/2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि महामाया हेलीपेड रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है, व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर में भी एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को धारदार तलवार दिखाकर डरा धमका रहा है।
उक्त सूचना से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया(ग्रामीण) श्री मती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय को अवगत कराया गया। उनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने टीम को मौके पर भेजा गया जहां महामाया हेलीपेड ग्राउण्ड से आरोपी आलोक कहरा निवासी करैहापारा रतनपुर व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर से विकास रावत उर्फ विक्कू निवासी करैहापारा रतनपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जहाँ उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 1 धारदार चाकू व 1 तलवार को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु), सउनि चन्द्रकांत डहरिया, प्र.आर.सत्यप्रकाश यादव,आर.दीपक मरावी, संजय यादव, नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
1. आलोक कहरा उर्फ छोटे पिता बजरंग कहरा उम्र 19 वर्ष, साकिन करैहापारा रतनपुर,
2. विकास रावत उर्फ विक्कू पिता राजेन्द्र रावत उम्र 25 वर्ष साकिन करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।