spot_img

मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के चांपा पहुंचने पर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने पार्षदों के साथ किया स्वागत, वेन विभिन्न वार्डों में जाकर करेगी उपचार…

Must Read

भूपेन्द्र देवांगन

- Advertisement -

जाँजगीर-चाँपा, 02 अप्रैल ( बोल छत्तीसगढ़ ) छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन का आगमन चांपा में हुआ। यह वेन शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी।
छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य व चिकित्सा की महती योजना MMU मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन आज नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में पहुंची। यहां नगर पालिका के अध्यक्ष जय ने अपने पार्षदों के साथ वेन का श्रीफल शाल पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने नगरवासियों को बताया कि यह MMU वेन सप्ताह में 4 दिन नगर के वार्ड नंबर 13 में 2 दिन और वार्ड नंबर 3 में 2 दिन रहेगी, जिससे आसपास के वार्ड की जनता भी निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेगी। जय थवाईत ने प्रदेश सरकार की इस योजना के संबंध में विस्तार से सभी को बताया और इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थित पार्षदों ने मिलकर जय थवाईत व मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर नारियल फोड़कर मिष्टान वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना BP शुगर चेक कराया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद अनिल रात्रे पुसाउ सिदार तामिन्द देवांगन टीकम कंसारी गोविंद देवांगन संतोष अनंत गोपी बरेठ भीषम राठोट एल्डरमेन राजकुमार सोनी रामकुमार यादव अनिल माहेश्वरी पुरषोत्तम देवांगन इकबाल अंसारी अवधेश यादव रंजन कैवर्त संयुक जिला महामंत्री सुनील साधवानी सहित वार्डवासी गणमान्य नागरिक महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Latest News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11केवी टावर सड़क  दुर्घटना

16 नवंबर 20230 ( बोल छत्तीसगढ़ ) बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -