22.5 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4500 रूपये को किया जप्त।
रतनपुर पुलिस द्वारा शराब कोचियों पर की जा रही लगातार कार्यवाही।
बिलासपुर, 09-01-2025 ( बोल छत्तीसगढ़ ) दिनाँक 08/01/2025 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम सलखा के धनुवारपारा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री हो रही है। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, कि ग्राम सलखा धनुवारपारा की शुकमति बाई धनुवार अपने घर के पीछे बाड़ी में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 0.500 लीटर क्षमता वाली पन्नी में 45 नग कुल 22.500 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4500 रूपये को जप्त कर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, संजय कुमार यादव, म.आर. अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा।