दुबई ,28 फरवरी । भारतीय तीरंदाजों के विश्व पैरा चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पूजा जात्यान ने रिकर्व महिला व्यक्तिगत फ़ाइनल में जगह बना ली ।
पूजा इसके साथ ही विश्व पैरा चैंपियनशिप में व्यक्तिगत फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय पैरा तीरंदाज बन गयीं। हरियाणा के गुरुग्राम की 24 वर्षीय पूजा पैरालंपियन पूजा खन्ना के साथ महिला युगल के कांस्य पदक मुकाबले में भी खेलेंगी।
व्यक्तिगत सेमीफाइनल में पूजा ने एक सेट से पिछडऩे के बावजूद शानदार वापसी करते हुए ब्रिटेन की 49 वर्षीय पैरालंपियन हेज़ल चेस्टी को 6-2 से पराजित किया। फ़ाइनल में पूजा का मुकाबला इटली की टोक्यो पैरालम्पिक की रजत विजेता विन्सेंजा पेट्रिली से होगा जबकि युगल में भारतीय जोड़ी का सामना मंगोलिया की जोड़ी से होगा।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -