मॉस्को ,24 मार्च । रूस के संचार नियामक ने यह घोषणा की है कि उनके द्वारा अल्फाबेट इंक के गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को अवरुद्ध किया जा रहा है। नियामक ने आरोप लगाया है कि गूगल यूजर्स को यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में झूठी खबरें बता रहा है।
इससे पहले, यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान आरटी सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी यानि कि इन्हें डिमॉनेटाइज कर दिया था। इसके अलावा, गूगल ने भी रूस में ऑनलाइन विज्ञापन बेचना बंद कर दिया था।
रूसी सेना को बदनाम करने वाली किसी भी घटना की रिपोर्ट को अवैध करार दिए जाने के एक नए रूसी कानून पारित होने के बाद रूस के राज्य मीडिया वॉचडॉग रोसकोम्नाडजोर ने रूस के अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुरोध पर यह कार्रवाई की है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -