रायपुर, 09 अप्रैल ( बोल छत्तीसगढ़ )। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रूपये की ठगी करने के मामले में राखी थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तिलकराम चंद्राकर पिता तूलाराम ने प्रार्थी त्रिफरारी लाल वर्मा पिता अश्वनी वर्मा 42 वर्ष निवासी डगनिया गोबरानवापारा को वन विभाग में बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 04 लाख 50 हजार रूपये अलग-अलग किश्तों में लिये थे। रूपये लेने के बाद भी आरोपी ने न तो प्रार्थी को नौकरी दिलायी और न ही रूपये वापस लौटाये। जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।
More Articles Like This
- Advertisement -