Arun Kumar Sandey

spot_img

वार्ड नंबर 12 में डायल 112 का सराहनीय कार्य,कॉलर के घर घुसा सांप टीम ने किया रेस्क्यू

Must Read

बिलासपुर ,09 अप्रैल 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) –  C4 रायपुर से चकरभाठा 112 टीम को 08 अप्रैल 10:30 बजे इवेंट प्राप्त हुआ कि वार्ड नंबर 12 सिंधी कॉलोनी चकरभाठा में कॉलर के घर में सांप घुस जाने की सूचना प्राप्त होने पर चकरभाठा 112 टीम द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंचे जहां एक जहरीला साँप घर के अंदर था , रेस्क्यू टीम को आने में देर हो रही थी , और परिजन डरे हुए थे , जिससे टीम द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डायल 112 के चालक दुर्गेश साहू द्वारा सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया , बाद में सांप को स्वतंत्र स्थान पर छोड़ गया । डायल 112 के इस कार्य हेतु कॉलर एवं आसपास लोगों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाठा 112 के आरक्षक 386 ओंकार सिंह राजपूत एवं चालक दुर्गेश साहू का धन्यवाद किया । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 के इस बहादुरी पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।

- Advertisement -

अपील – किसी भी ज़हरीले साँप को बिना किसी जानकर की सलाह के पकड़ने का प्रयास ना करे। इससे आपकी जान को ख़तरा हो सकता है।

Latest News

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरबा में की सुनवाई

कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध आयोग ने विभागीय कार्यवाही हेतु की अनुशंसा अनावेदक अपने पत्नी को भरण पोषण के लिए प्रति...

More Articles Like This