Arun Kumar Sandey

spot_img

शिकायतकर्ता सहायक अभिभाषक के विरुद्ध भी अधिवक्ता राजीव श्रीवास ने कोरबा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

Must Read

शिकायतकर्ता ने कहा राजीव श्रीवास कभी सहायक अभियोजन अधिकारी रहे ही नहीं – विश्वजीत देवनाथ

- Advertisement -

अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास ने प्रस्तुत किए सहायक अभियोजन नियुक्ति और सेवा संबंधित समग्र दस्तावेज़

कोरबा, 06 जून 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) कटघोरा के दो अधिवक्ताओं में एक अजीब सी खींच – तान देखी जा रही है जहां एक ओर कटघोरा कोर्ट में वर्तमान सहायक अभिभाषक विश्वजीत देवनाथ ने कोरबा पुलिस अधीक्षक से राजीव कुमार श्रीवास के विरुद्ध पूर्व में फर्जी सहायक अभियोजन अधिकारी होने तथा गेस्ट हाउस में लाभ लेने व स्वर्गीय पास्टर पाटले का उल्लेख कर शिकायत की है

शास. अभिभाषक के द्वारा किए गए शिकायत पत्र

वहीं फर्जी का दावा करने के संबंध में सबूत के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने जांच की बात कही है विडीयो में सुनते हैं और क्या – क्या कहा …..

सहायक अभिभाषक के द्वारा किये गए शिकायत के विषय में जानकारी चाही गई तब अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास ने अपने नियुक्ति और  सेवा संबंधित सभी दस्तावेजों को सामने रख दिया और उन्होंने यह बताया कि उनके विरूद्ध कुछ लोगों के द्वारा उनको बदनाम कर उनकी छवि को धूमिल करने की मनसा से ऐसी शिकायत की गई है, जिसके जवाब स्वरूप सभी दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा और नगर पुलिस निरीक्षक कटघोरा को गलत जानकारी और गुमराह कर शिकायत करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता सहायक अभिभाषक श्री देवनाथ ने खुद ही न्यायालय और विधि विधाई विभाग को कटघोरा थाने में अपने ऊपर हुए FIR No 229 /2021-22 की सूचना नहीं दी है सुनिए अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास के द्वारा क्या कुछ कहा जा रहा है ….

कार्यालय पुलिस अधीक्षक का शिकायत पत्र
कार्यालय कलेक्टर कोरबा का रिसिव
अभियोजन नियुक्ति का विज्ञापन
अभियोजन संविदा नियुक्ति पत्र

अबतक शिकायतकर्ता अभिभाषक श्री देवनाथ के द्वारा राजीव श्रीवास के विरुद्ध शिकायत संबंधित दस्तावेज पूछने पर अभी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया समय आने पर प्रस्तुत करने की बात कही गयी है ,वहीं दूसरी ओर राजीव कुमार श्रीवास ने अपने कार्यकाल से संबंधित दस्तावेज सामने प्रस्तुत कर दिए हैं, फिलहाल हम किसी भी दस्तावेज और विडीयो से कुछ भी प्रमाणित नहीं करते देखने वाली बात होगी कि पुलिस विभाग शिकायत पर क्या जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करती है ।

Latest News

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरबा में की सुनवाई

कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध आयोग ने विभागीय कार्यवाही हेतु की अनुशंसा अनावेदक अपने पत्नी को भरण पोषण के लिए प्रति...

More Articles Like This