Arun Kumar Sandey

spot_img

श्रीराम क्लाथ मार्किट में छोटे दुकानदारों को नोटिस बड़े दुकानदारों को अभयदान ?

Must Read

आखिर क्यों नहीं  दिया जोन कमिश्नर अरुण साहू ने बड़े दुकानदारों को अतिक्रमण का नोटिस ?

- Advertisement -

(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )

बिलासपुर ,13  अगस्त 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) एक कहावत याद आ रही हैं गरीब कि लुगाई पुरे गांव कि भोजाई मतलब गरीब का कोई नहीं होता हैं जो आता हैं वो लाठी भांज कर चला जाता जी हाँ हम बात कर रहें हैं उन छोटे दुकानदार की मेहनत करके अपना और परिवार का जीवन उस छोटी सी दुकान से चलाने वालों की और उन्ही पर शासन प्रशासन का बुलडोजर चलता हैं।

                बिलासपुर का सबसे बड़ा क्लाथ मार्किट श्रीराम क्लाथ मार्किट जहाँ के छोटे बड़े लगभग सभी दुकानदार ने कुछ न कुछ अतिक्रमण किया हुआ हैं लेकिन हमारे होनहार कमिश्नर अरुण साहू ने सिर्फ उन्ही दुकानदार को टारगेट किया जो छोटी दुकान में अपना कारोबार कर रहें हैं और वही बड़े दुकानदारों को अभयदान दें दिया हैं जबकि नियमत जो जो अतिक्रमण जिसने भी किया छोटा बड़ा सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए और नोटिस भी जिन्होंने अतिक्रमण किया उनके पास भी जाना चाहिए लेकिन ऐसा हमारे नगर निगम के जोन कमीशनर ने नहीं किया गिने चुने 5,6 दुकानदारों नोटिस थमा दिया इससे उनकी कार्यवाही करने की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं आखिर कार्यवाही करनी थी तो सब पर करनी चाहिए या कहीं और कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा हैं बड़ी मछली छोटे को हजम करने की कोशिश कर रही हो जोन कमीशनर के साथ मिलकर ये हम अंदेशा ही लगा सकते हैं आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जायेगी और उसका भी पर्दा उठ जायेगा यदि जोन कमिश्नर ने सिर्फ 5,6 दुकानदारों पर कार्यावही की और बाकी को छोड़ दिया तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ हैं क्योंकि अतिक्रमण तो बहुत से दुकानदारों ने किया हैं.

(अगली कड़ी में श्री राम क्लाथ मार्किट की एक और खबर कैसे श्री राम मार्किट एसोसियशन शासन को राजस्व का चूना लगा रहें हैं ?)

Latest News

  नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर कर रहे थे लूटपाट , घटना को अंजाम देने वाले निकले SECL के अधिकारी व कर्मचारी।

ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल कोरबा,/कटघोरा, 16  सितम्बर 2024 ( बोल...

More Articles Like This