कोरबा, 18 मई 2025 : वार्ड नंबर – 7 के पार्षद राजकुमार मिश्रा हर सुबह साफ़ सफाई को लेकर स्वयं अपनी निगरानी में काम कराते हैं, चाहे वो साफ़ सफाई हो या बिजली, पानी या दुर्घटना जन्य स्थिति नज़र आने पर स्वतः संज्ञान लेकर सुधार कराते अक्सर नज़र आते हैं।




अभी गर्मी के दिनों में आए दिन बिजली-पानी की समस्याओं की परेशानी अक्सर बनी रहती है जिसके मद्देनजर चौक, तिराहों पर बिजली पोल को लगवाने तथा आस-पास के रास्तों को सुगम बनवाने के लिए और टैंकर की मदद से पानी भी पहुंचवाने का काम करते हैं ।
श्री मिश्रा ने कहा कि आगे अभी बरसात का मौसम आने वाला है, एसइसीएल की बंद लाईन वाली पोल है, जिसके सहारे केबल लाईन गुजरी हुई है, पेड़ और नारे लगी चढ़ी हुई है, पेड़ों की छंटाई करा दुर्घटना रहित करना है क्योंकि बरसात में गीली होकर यदि बंद पोल पर करंट प्रवाहित हुई तो वह गीले पेड़ों पर भी जाएगी और यदि ऐसा हुआ तो इंसान या जीव-जंतु की प्राण की हानी हो सकती है, इसलिए समय रहते उचित उपाय कर लेना सहीं होगा जिससे हम सुरक्षित रहेंगे।