Arun Kumar Sandey

spot_img

सीएमओ ने पहले किया परेशान फिर दुर्व्यवहार कलेक्टर से हुई शिकायत

Must Read

नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में राशनकार्ड से नाम जोड़ने व कटवाने चार माह से भटकने को मजबूर

- Advertisement -

कोरबा, 28 नवंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा को अस्तित्व में आये अभी एक साल का समय नही हुआ है । लेकिन उनकी कार्यप्रणाली से शिकायतों का दौर शुरू हो गया है । नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के सीएमओ की शिकायत लिखित में जिला कलेक्टर से की गई है । शिकायत में दर्शाया गया है कि सीएमओ अपने कार्यालय में समय से नही आती और न ही लोगो की शिकायतों का समाधान कर रही है ।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों में बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अस्तित्व में आया है । जिसकी मांग लम्बे समय से की जा रही थी मांग तो पूरी हुई लेकिन जिस उद्देश्य से लोगो ने अलग नगर पालिका की मांग की थी वो उद्देश्य पूरा होता नजर नही आ रहा है । बांकी मोंगरा के नगर पालिका में विराजमान सीएमओ लोगो के समस्या का समाधान करने में रुचि नही रखती है । जिसके कारण ही उनकी शिकायत जिला प्रशासन से हो रही है ।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में जिला प्रशासन को जानकारी दी है कि बीते चार माह से वो नगर पालिका के चक्कर केवल इस कारण काट रहा है कि उसके राशनकार्ड में उसके भाई का नाम अंकित है जिसकी शादी हो गई है और वो अपने परिवार के साथ अलग जिले में निवास कर रहा है । पहले राशनकार्ड में नाम अंकित होने के कारण उसका दूसरे जिले में राशनकार्ड नही बन रहा ।

वही शिकायतकर्ता की भी शादी हो गई है और वो अपने राशनकार्ड में अपनी पत्नी को मुखिया बनाना चाह रहा है । लेकिन बांकी मोंगरा में विराजमान सीएमओ उसकी समस्या का निराकरण करने की बजाए उसको अन्यंत्र स्थान भेजने का काम करती है । और कुछ बोलने पर दुर्व्यवहार भी करने से गुरेज नही करती ।

शिकायतकर्ता की माने तो सीएमओ को जिला प्रशासन का भी कोई भय नही है लोगो को सीधे जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात करतीं है । उसके इस रवैये से आम नागरिक परेशान है । अपने छोटे -छोटे काम के लिए नगर पालिका परिषद के चक्कर काटने की मजबूरी बनी हुई है ।

राज्य सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए मितान एप को लांच किया है जिसमे फोन करने पर आम जनता की समस्या का निराकरण किया जाता है । लेकिन यह एप भी बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में केवल नाममात्र एप बनकर रह गया है । मितान एप में काम करने वाले सहयोगी बांकी मोंगरा के नाम सुनते ही आम जनता की समस्या से मुख मोड़ लेते है ।

ऐसी परिस्थिति में अब परेशान व्यक्ति के शिकायत पर जिला प्रशासन कोई उचित कार्यवाही करते हुए आम जनता की समस्याओं को दूर करने की पहल करती है या नहीं !

Latest News

उम्मीद की किरण बनी मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

योजना का लाभ लेकर जॉयना ने दी ब्रेस्ट कैंसर को मात कोरबा 03 दिसंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) “आज...

More Articles Like This