नई दिल्ली ,18 फरवरी । सर्राफा बजारों में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना बंद भाव के मुकाबले 105 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50219 रुपये पर खुला । इस पर जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 51720 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 348 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 64133 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोडऩे के बाद यह 66056 रुपये प्रति किलो मिलेगी।आज 22 कैरेट सोने का भाव 45996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47375 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37661 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 38790 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। जबकि, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ यह 30256 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50013 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 51513 रुपये के रेट से।
More Articles Like This
- Advertisement -