Arun Kumar Sandey

spot_img

सोशल मीडिया को देख रही है तीसरी आंख , इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने वाले हो जाएं सावधान

Must Read

चाईल्ड पोर्नोग्राफी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 48 घंटे के भीतर 11 मामलों में एफ आई आर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर. बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर किये आई.टी. एक्ट के 11 प्रकरण दर्ज ,3 सिविल लाइन ,3 सरकंडा,2 कोनी,1 तारबाहर,1 कोतवाली, और 1 मामला सिरगिट्टी में दर्ज

भारत सरकार गृह मंत्रालय की एन.सी.आर.बी. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना द्वारा किया जा रहा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड की निगरानी

आरोपीयों द्वारा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर किया गया था अपलोड

बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से पोर्नोग्राफी देखकर मानसिक विकृति का शिकार होने और यौन अपराधों की घटनाओं में निश्चित ही लगाम लगेगी

“मामले का विवरण”

भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से आरोपीयों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/विडियों अपलोड हुई हैं उक्त आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयों के मोबाईल को जप्त किया गया है। सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त विडियों की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी होना पाये जाने से सभी 11 प्रकरणों में आरोपीयों के विरूद्ध आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरबा में की सुनवाई

कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध आयोग ने विभागीय कार्यवाही हेतु की अनुशंसा अनावेदक अपने पत्नी को भरण पोषण के लिए प्रति...

More Articles Like This