spot_img

(हरदोई) आज प्रधानमंत्री मोदी 403 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित

Must Read

हरदोई[उ.प्र.] 1 फरवरी (बोल छत्तीसगढ़ न्यूज )। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर प्रदेश भर की 403 विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओ और जन प्रतिनिधियों को 2 फरवरी सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे।जनपद हरदोई में कार्यक्रम की आठों विधानसभाओं पर एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री वर्चुअल तकनीक के माध्यम से सीधे जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और जनता से संपर्क करेंगे।जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को विपक्ष और कोरोना की दुश्वरियो को झेलते हुए मजबूत बनाए रखा। इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री ने कोरोना वारियर्स और जनता के साहस को भी सम्मानित किया। 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल बैठक हजारों कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया जायेगा। सभी कार्यकर्ताओ में प्रधानमंत्री की बैठक को लेकर जोश का वातावरण बना हुआ है। कोरोना काल की वीभत्स परिस्थितियों में धैर्य और संयम बनाए रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था को अनेक योजनाओं के माध्यम से मजबूत बनाने का काम किया। उद्योगों के निर्बाध परिचालन से लेकर मजदूर की दिहाड़ी तक का ख्याल रखा। जिससे जनता के दैनिक जीवन यापन में कोई संकट ना खड़ा हो सके।वर्चुअल कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अनुराग मिश्र ने बताया कि जनपद की आठों विधानसभा में कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था हो गई है। साथ ही चुनाव आयोग और कोविड़ गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। 154 सवायजपुर में गन्ना कृषक महाविधालय में, 155 शाहाबाद में भाजपा कार्यालय,आवास विकास में, 156 हरदोई में नारायणधाम गेस्ट हाउस में,157 गोपामऊ में विधायक श्याम प्रकाश के आवास पर,158 संधि में शंकर गेस्ट हाउस,159 बिलग्राम में विधायक कार्यालय पर,160 बालामऊ में बसंत मार्केट में, 161 संडीला का कार्यक्रम सेलिब्रेशन लॉन में आयोजित होगा।

Latest News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11केवी टावर सड़क  दुर्घटना

16 नवंबर 20230 ( बोल छत्तीसगढ़ ) बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -