Arun Kumar Sandey

spot_img

हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष पर बिलासपुर में भव्य शोभयात्रा निकाली जाएगी

Must Read

आज 9 मार्च को ज्ञानम पैलेस में हुई बैठक में सभी धर्म प्रेमियों, मात्र शक्तियो, युवा भारी संख्या में उपस्थित हुए

आयोजन समिति के द्वारा लगातार 10 वर्षो से हिन्दू नववर्ष मनाता आ रहा है ये 11 वा वर्ष है इसे सभी धर्म प्रेमी मिलकर सफल बनाने का संकल्प लिया गया

आज हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति बिलासपुर के तत्वाधान में आगामी हिंदू नव वर्ष पर निकलने वाली भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा के संदर्भ में एक बैठक ज्ञानम पैलेस में आहूत की गई थी।

(गोविन्द शर्मा भारत )

बिलासपुर :- आज की बैठक में नगर के सभी धर्म प्रेमी मात्र शक्तियों युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित हुए नगर के सभी राजनीतिक दल के साथ समाजिक संगठनो से जुड़े हुए प्रतिनिधिने भी इस शोभायात्रा के संदर्भ में अपने विचार रखें और सभी नववर्ष को भव्य रूप से मानने में अपनी सहमति दी और 30 मार्च को बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गईं.

इस वर्ष आयोजन समिति का यह 11 वर्ष होगा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा का स्वरूप भव्य एवं दिव्य रहेगा आने वाले दिनों में नगर के हर मोहल्ले एवं वार्डों में छोटी-छोटी बैठक के रख के शोभा यात्रा के संदर्भ में प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया
मंदिर देवालय में भी पोस्टर और बैनर के माध्यम से शोभा यात्रा कर प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया।
सभी धर्म प्रेमियों के बीच एक असीम उत्साह का वातावरण निर्मित हो चुका है बिलासपुर धरा की पहचान बन चुकी नव वर्ष की शोभायात्रा को अद्भुत आध्यात्मिक और अलौकिक बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमी आने वाले दिनों में बढ चढ़कर प्रयास करेंगे ऐसा सर्व समिति से निर्णय लिया गया है।
जैसा कि पूर्व से ज्ञात है है कि इस आयोजन समिति का कोई अध्यक्ष एवं सचिव नहीं है हर धर्म प्रेमी कार्यकर्ता अपना इसे घर का आयोजन समझकर करता है और इस वर्ष भी नववर्ष में निकलने वाली शोभा यात्रा बिलासपुर में एक अच्छा धार्मिक वातावरण का निर्माण करेगी हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति बिलासपुर

Latest News

आइसक्रीम फैक्ट्री को किया गया सील

नगर निगम और श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही कोरबा 20 अप्रैल 2025 :   शहर के चौपाटी के पास...

More Articles Like This