spot_img

हैंगिंग चेयर बनेगी आपके घर का आकर्षण, इस तरह ले इस्तेमाल में

Must Read

इन दिनों होटल हो या घर सभी जगह स्विंग चेयर का चलन नजर आ रहा है । अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आलीशान घर की जरूरत नहीं होती। दो रूम के फ्लैट में भी से आसानी से लगाया जा सकता है । अगर आप अपने घर की सजावट में ज्यादा तामझाम नहीं चाहती। उसे सिंपल तरीके से सजाना चाहते हैं तो घर भी किसी जगह पर स्विंग चेयर लगाने की व्यवस्था जरूर करें । ये घर को ट्रेंडी लुक देगा।लेस डिजाइन हैंगिंग डिजाइन एक-सूदिंग इम्पैक्ट देता है ।मोल्डेड डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह इनडोर हैंगिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है ,जो लोग घर में अपने पर्सनल जगह चाहते हैं घर के कोने में से इसे लगा सकते हैं।विकरवर्क हैंगिंग चेयरविकर का फर्नीचर हर घर को नया और कंटेम्पररी लुक देता है। पीसफुल और वार्म फीलिंग के लिए विकर हैंगिंग चेयर में कर्व डिज़ाइन चुना जा सकता है। बबल हैंगिंग चेयरबच्चो के कमरे के लिए बबल हैंगिंग चेयर से बेहतरीन दूसरा कोई ऑप्शन नही है। इस ट्रांसपेरेंट हैंगिंग चेयर के लुक को डिफरेंट कुशन डिज़ाइन के जरिये बढ़ाया जा सकता है। ये बच्चो के कमरे को बबली और मॉडर्न लुक देता है। साथ ही छोटे बच्चो के लिए झूले का काम करता है।एग शेप चेयरइस तरह की चेयर का आकार एग शेप यानी अंडाकार होता है। ये कम जगह लेता है। हैंगिंग चेयर का ये डिज़ाइन भले ही पुराना हो। लेकिन ट्रेंड से कभी आउट नही होता। पुराने जमाने के हर एक घर मे ऐसी एक चेयर मिल जाती है।डबल स्विंग चेयरपिछले कुछ समय मे स्विंग हैंगिंग चेयर में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किये गए हैं। ऐसा ही एक बदलाव डबल स्विंग चेयर के साथ देखने को मिला। इसमें फैलाव थोड़ा कम होता है। जिसकी वजह से यर कम जगह घेरते हैं।

Latest News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11केवी टावर सड़क  दुर्घटना

16 नवंबर 20230 ( बोल छत्तीसगढ़ ) बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -