Arun Kumar Sandey

spot_img

अमीरों के अवैध अतिक्रमण में चलने से कांपता हैं ,दुदावत का बुलडोजर..

Must Read

जहा गरीबों की झोपड़ी,ठेला पर नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत का बुलडोजर बड़ी बेरहमी से चलता वही बड़े लोगो पर कांपने लगता।

- Advertisement -

मोपका में जहा रसूखदार के अवैध कब्जे पर मेहरबानी वही गरीबों की झोपड़ी पर कार्यवाही।

( बिलासपुर से वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )

बिलासपुर, 30 दिसंबर 2023 ( बोल छत्तीसगढ़ ) भाजपा की सरकार बनते ही बुलडोजर की राजनीति बिलासपुर ही नही पूरे प्रदेश में चलने लगी है उत्तर प्रदेश के योगी की तरह छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर का खौफ दिखाई देने लगा है लेकिन ये खोफ सिर्फ गरीब तबके में देखने को मिल रहा है वही बड़े लोगो को देखते ही खुद बुलडोजर कांपने लग रहा है।
बिलासपुर में नगर निगम के आयुक्त कुणाल दुदावत का भी बुलडोजर गरीबों पर बड़ी बेरहमी से चलते आप देख सकते हैं दुदावत इन्ही सब के लिए जाने भी जाते हैं वही उन्हे बड़े लोगो पर मेहरबानी करते देखा जा सकता है,विगत तीन दिनों से मोपका क्षेत्र में दुदावत का बुलडोजर अवैध प्लाटिंग,झोपड़ी,ठेला वालो पर निरंतर चल रहा हैं लेकिन उन्हें बड़े रसूखदार की अवैध बाउंड्री वॉल,अवैध निर्माण दिख तो रहा है लेकिन उन पर हाथ डालने से उन्हे हाथ जलने का डर सता रहा है शासकीय जमीन पर बड़े रसूखदार लोग बाउंड्री वॉल खड़ा करके अपनी ताकत का लोहा मनवा रहे हैं वही आयुक्त दुदावत का बुलडोजर उन तक पहुंचने से पहले ही कांपने जैसी स्थिति में दिख रहा है मोपका में रवि रिसोर्ट के पास नगर निगम अमला आज अतिक्रमण हटाने गया शासकीय जमीन पर बनी अवैध रोड,झोपड़ियों को तोड़ने का कार्य किया लेकिन उसी जगह पर शासकीय जमीन पर बड़े रसूखदार लोगो की बनाई बाउंड्री वॉल को छूने तक की हिम्मत नही दिखा पाए और गरीब रोड पर और रसूखदार बाउंड्री वॉल के साथ सैफ ।

अमर अग्रवाल ने कहा था कि हमारी सरकार आई तो सबसे पहले शासकीय जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया जायेगा:-

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार के समय ही कहा था कि जब भाजपा की सरकार आयेगी तो सब पहले शासकीय जमीन को जो भू माफिया कब्जा कर लिए हैं उन्हें मुक्त कराया जाएगा लेकिन नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत उन भू माफिया पर अपनी मेहरबानी बनाए हुए है और छोटी मोटी कार्यवाही करके अपने आकाओं को खुश करने का प्रयास जारी रखे हुए।

Latest News

कलेक्टर ने ली मानव-हाथी द्वन्द रोकने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान खरीदी के साथ ही शीघ्रता से हो धान का उठाव : कलेक्टर जनहानि व फसल...

More Articles Like This