कोरबा, 9 नवंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बांकी मोंगरा शाखा के ATM से लोग परेशान हो रहे हैं, बैंक बंद होते ही शाखा द्वारा एटीएम को भी बंद कर दिया जाता है । जिससे जनता को रूपये निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।SBI की बांकी मोंगरा शाखा से लगभग 25 से 30 हजार खाता धारकों का लेन-देन होता है, जो आए दिन इन समस्याओं से जूझते है ।
बांकी मोंगरा क्षेत्र में मात्र यह एक एटीएम है जहाँ सीडीएम व्यवस्था थी जिससे लोग अपनी जरुरत पर रात में भी पैसे जमा करने की सुविधा पा रहे थे।अमुमन लोग मजबूर होकर 6 से 8 किलोमीटर दूर एटीपीसी, कभी कोरबा तो कभी कटघोरा जाना पड़ता है। आम जनता को हो रही इन परेशानीयों को लेकर, बांकी मोंगरा नगर पालिक परिषद सदस्य अश्वनी मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई कोरबा को पत्र लिख कर जनता की समस्याओं से अवगत कराया है, और जल्द से जल्द इस समस्याओं का निवारण कराने आग्रह किया ।