07 FEB 2025, Released by PIB Delhi ( बोल छत्तीसगढ़ )
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री अक्किनेनी नागेश्वर राव को भारत का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी शानदार प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों को उत्साहित करती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने श्री नागार्जुन अक्किनेनी और उनके परिवार से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की।
एक्स पर श्री नागार्जुन अक्किनेनी की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिखा:
“नागार्जुन गारू और उनके परिवार से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। एएनआर गारू भारत का गौरव हैं और उनकी शानदार प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों को उत्साहित करती रहेंगी।”