950 अर्द्ध सैनिक और ज़िला पुलिस बल के साथ प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु शहर में किया पैदल मार्च
शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे और मोहल्ला में पहुँची पुलिस की फ्लैग मार्च
कोरबा, 03 मई 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) आज श्री अजीत बसंत कलेक्टर कोरबा, श्री सिद्धार्थ तिवारी भापुसे. पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री संबित मिश्रा सीईओ ज़िला पंचायत के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च सीएसईबी ग्राउंड से प्रारंभ किया गया और थाना कोतवाली में समाप्त हुआ। जिसमें जिला के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, चुनाव डियूटी हेतु दिगर राज्य / इकाई से आये अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, यातायात बल, नगर सैनिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल आर्म्स- एम्युनेशन व साजो-सामान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग वाहनों के साथ शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहो पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बताया गया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में आमजन निर्भिक होकर अपने-अपने घरो से निकल कर मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मतो का उपयोग करे और इसके दौरान किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक असमाजिक तत्वो द्वारा न हो ये विश्वास दिला सके। फ्लैग मार्च के ज़रिए बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके एवं जनता सुरक्षित महसूस करे।
ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन हेतु ज़िला कोरबा में लगभग 4000 बल तैनात किया जाएगा। चुनाव के दौरान पुलिस के द्वारा कुल 118 पेट्रोलिंग पार्टी निकाली जायेगी। इसके अलावा सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों में सशस्त्र बल तैनात किए जायेंगे।
फ्लैग मार्च में श्री यू.बी.एस. चौहान, अति पुलिस अधीक्षक (कोरबा) कोरबा, श्रीमती नेहा वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक (कटघोरा) कोरबा, श्री रविंद्र मीना नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय श्रीमती प्रतिभा मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बेनेडिक्ट मिंज, रक्षित निरीक्षक श्री अनंत राम पैकरा कोरबा सहित थाना के थाना /चौकी प्रभारीगण/अपने थाना के अधि/कर्म. व अर्धसैनिक बल के राजपत्रित अधिकारी / कर्मचारीगण अत्यधिक संख्या में थे।