Arun Kumar Sandey

spot_img

कृष्ण पाल सिंह को रेल मंत्रालय का मैथली शरण गुप्त पुरस्कार

Must Read


05 नवंबर 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) राजभाषा निदेशालय द्वारा कृष्ण पाल सिंह को उनके प्रथम काव्य संग्रह “ अंतराल “ के लिए मैथली शरण गुप्त पुरस्कार योजना के अंतर्गत तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

यह पुरस्कार उन्हें 18 अक्टूबर 2024 को रेल भवन के सम्मेलनकक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किया गया। वर्तमान में कृष्ण पाल सिंह , मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय , आद्रा, दक्षिण पूर्व रेलवे में सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता के पद पर कार्यरत हैं । कृष्ण पाल सिंह का जन्म छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के दल्ली-राजहरा में 1978 में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा भिलाई इस्पात सयंत्र की स्कूल से हुई , इनका पैतृक निवास मध्य-प्रदेश के रीवा जिले में है। वर्तमान में भारतीय रेलवे में अधिकारी के रूप में राष्ट्र की सेवा में समर्पित हैं । बचपन से ही साहित्य की विभिन्न विधाओं में रूचि होने के कारण लेखन निरंतर चलता रहा व समय-समय पर अलग-अलग मंचों से प्रस्तुति होती रही । इनकी अन्य प्रकाशित पुस्तक : ‘यादों के भँवर ‘ है।

Latest News

कलेक्टर ने  एतमानगर  के  निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का किया औचक निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह परियोजना शासन की एक बड़ी पहलआपसी...

More Articles Like This