Arun Kumar Sandey

spot_img

कोरबा प्रेस क्लब के राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष, रामेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष ,मनोज शर्मा संरक्षक, नागेन्द्र श्रीवास सचिव, उप-सचिव रघुनंदन सोनी तो ई.जयंत कोषाध्यक्ष हुए निर्वाचित

Must Read

राजकुमार शाह, शेख असलम  व नीलम पड़वार कार्यकारिणी सदस्य

- Advertisement -

कोरबा, 13 जून 2024 ( बोल छत्तीसगढ़  ) कोरबा प्रेस क्लब की वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ। राजेन्द्र जायसवाल क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं नागेन्द्र श्रीवास सचिव चुने गए। निर्वाचन उपरांत विजय रैली प्रेस क्लब तिलक भवन से प्रेस काम्प्लेक्स तक निकाली गई।

नवनिर्वाचित कोरबा प्रेस क्लब पदाधिकारीगण

निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया प्रेस क्लब तिलक भवन में संपन्न हुई जिसमें आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित समय अवधि में मतदान संपन्न कराया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुचारू मतदान संपन्न कराया जिसमें कुल 172 सदस्यों में से 168 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।
मतदान उपरांत मतगणना की कार्रवाई प्रारंभ हुई। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य का परिणाम घोषित हुआ। कार्यकारिणी सदस्य के नौ उम्मीदवारों में से राजकुमार शाह 69 मत, शेख असलम 61 मत व नीलम पड़वार 51 मत से विजयी निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार अध्यक्ष के लिए प्रतिद्वंद्वी मनोज ठाकुर  व हरिराम चौरसिया को पीछे छोड़ 84 मत प्राप्त प्रत्याशी राजेन्द्र जायसवाल विजयी रहे ।
सचिव के लिए प्रत्याशी नागेंद्र श्रीवास ने 120 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी धीरज कुमार दुबे से विजयी रहे । उपाध्यक्ष के दावेदार रामेश्वर ठाकुर 67 मत प्राप्त कर विजयी हुए। अन्य प्रत्याशी अनूप जायसवाल को 17 पुरुषोत्तम दुबे को 50, शत्रुघ्न साहू को 2 व विजय दुबे को 29 मत प्राप्त हुए। संरक्षक के लिए मनोज शर्मा 87 मत प्राप्त कर विजयी हुए व नौशाद खान को 80 मत मिले। उप सचिव के लिए रघुनंदन सोनी 75 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इस पद पर रमेश वर्मा 68 व तोपचन्द बैरागी ने 21 मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष के लिए ई. जयंत को 88 व रंजन प्रसाद को 78 मत प्राप्त हुए। निर्वाचित घोषित हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विजयी प्रत्याशियों को रंग-गुलाल लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

Latest News

कलेक्टर ने ली मानव-हाथी द्वन्द रोकने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान खरीदी के साथ ही शीघ्रता से हो धान का उठाव : कलेक्टर जनहानि व फसल...

More Articles Like This