Arun Kumar Sandey

spot_img

क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी की खोज सीज़न – 7 का हुआ आरंभ

Must Read

मुख्य अतिथि एस.ई.सी.एल. सुराकछार के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक परिमल मावावाला तथा विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के संरक्षक, अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्षों सहित प्रेस क्लब के सदस्य भी रहे उपस्थित

कोरबा/बांकी मोंगरा, 19 जनवरी 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) स्वर्गीय मुकेश तिवारी के स्मरण में क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी की खोज सीजन – 7 में आज उद्घाटन के लिए बांकी सुराकछार सब एरिया मैनेजर श्री परिमल मावावाला ( एस.ई.सी.एल.) तथा बतौर विशिष्ट अतिथि श्री एल.एस.थोर्राट ( पर्सनल मैनेजर ), प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के अध्यक्ष श्री निशांत झा , संरक्षक श्री विनोद साहू, पूर्व अध्यक्षों व सदस्यों की उपस्थिति में आरंभ हुआ उप-क्षेत्रीय प्रबंधक परिमल मावावाला ने गेंद खेलकर मैच की शुरूवात की और दोनों टीमों को बधाई दी

गेंद खेलते उप-क्षेत्रीय प्रबंधक परिमल मावावाला

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बालको और ब्लैक पैंथर जूनियर के बीच मैच खेला गया जिसमें बालको ने 4 विकेट से मैच जीता, इस लुत्फ उठाते हुए प्रेस क्लब बांकी मोंगरा के संरक्षक, अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों व सदस्यों विशेषर साहू, संजय आजाद , मनहरण साहू, समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, बंटू अग्रवाल, आयोजक समिति से शंकर दास महंत, इजराइल खान, किरपा राम साहू , भूपेन्द्र दास ( पीलू ), गणेश प्रसाद, राजकुमार चौहान, आयुष झा, सुनील शर्मा , ननकी साहू व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Latest News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा ने तिरंगा फहराया 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आर्मी में सेवा देने वाले जवानों का हुआ सम्मान कोरबा : जहां देश में 26 जनवरी...

More Articles Like This