छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादीयों द्वारा की गई निर्दोष लोगों की हत्या पर निंदा करते हुए कहा की दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो
बाँकी मोंगरा /कोरबा 23 अप्रैल2025 को
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बाँकी मोंगरा मेन चौक में शाम 7 बजे जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादियों के द्वारा कायरता पूर्ण हमले में 26 लोगों की हत्या हुई इसकी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के शोक- संतप्त में मौन धारण करते हुए बांकी मोंगरा मेंन चौक में कैंडल जलाया गया



जिसमे जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान जी, हरीश परसाई जी, पूर्व विधायक(सांसद प्रतिनिधि) कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाँकी मोंगरा अध्यक्ष टीकाराम मनहर जी, पिछड़ा वर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश मानिकपुरी जी, परमानन्द सिंह, प्रदीप अग्रवाल, (सांसद प्रतिनिधि बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद ), अरूण साण्डे ( जिलाध्यक्ष कोरबा – अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ) फिरोज अनंत, आशुतोष वर्मा ( राजू ) ,महेन्द्र प्रसाद, रूपा देवी मनहर, पूजा महंत, छतबाई चौहान, शांति कुर्रे, कौशिल्या, पुष्पा चौहान, गीता मनहर, गीता बाड़ा, बाकी मोगरा नगर पालिका क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद गण राकेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, हेमंत साहनी ,आशा देव साहू, शाहिद कुजूर,संदीप डहरिया, एवं राजा चौहान, चिमन अग्रवाल, प्रकाश साहू, मनहरण साहू, गोविन्द सिंह राजपूत, राजकुमार गुप्ता भोले दास, सूर्यदेव सिंह, बाँकी मोंगरा के गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए !