Arun Kumar Sandey

spot_img

नगर कोतवाल ने आगामी होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ली शांति समिति की बैठक

Must Read

थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा पार्षद गण बैठक में हुए शामिल ,शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग का दिया गया आश्वासन

- Advertisement -

कोरबा ,20 मार्च 2024 ( बोल छत्तीसगढ़ ) थाना कोतवाली परिसर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शांति समिति की बैठक ली गई।

कोतवाली प्रभारी शांति समिति की बैठक लेते हुए

बैठक में व्यापारी संघ इतवारी बाजार ,सर्राफा संघ, होली सामान विक्रेता एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के सभी पार्षद गणों की मीटिंग ली गई एवं मुखौटा व नुकसान दायक रंग नहीं बेचने होली उत्सव के दौरान नागरिक गण अपना सुने मकान छोड़कर अपने पुश्तैनी गांव शहर जाने के समय किसी प्रकार का बहुमूल्य आभूषण सोना, चांदी संपत्ति सुने घर में छोड़कर नहीं जान हेतु समझाइए दिया गया सर्राफा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधी समझाइए दिया गया मीटिंग में पार्षद रवि चंदेल, संतोष राठौड़, संतोष लांजेकर, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, धर्म निर्मले, श्रीमती धनश्री अजय साहू, सुफल दास सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष जयकुमार सोनी ऑटो संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह ठाकुर तुम्हारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल कलवानी अनीश मेमन श्याम दास गुरु जी उमाशंकर अरोड़ा उपस्थित थे साथ ही कल दिनांक 21.03.24 को होली त्यौहार के पावन पर्व पर सभी धर्म समाज के गणमान्य नागरिकों पार्षद गणों की मीटिंग आहूत की गई है। बैठक में शांतिपूर्ण एवं समय पर होलिका दहन करने, सौहाद्र पूर्ण होली का त्यौहार मनाने, जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाने, होली में शराब के नशे में तीन सवारी वाहन न चलाएं, किसी प्रकार के हुड़दंग ना हो, शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई। शांति समिति बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और पाषर्द गढ़ उपस्थित हुए और उनके द्वारा शांति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Latest News

कुछ समाचारों में सामुहिक दुष्कर्म की गलत खबरें – अति.पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला अव्यस्क बालिका से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के मुख्य आरोपी सहित...

कुछ समाचारों में सामूहिक दुष्कर्म के शीर्षक से समाचार चलाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा घटना...

More Articles Like This