कोरबा, 30 अगस्त 2025 : एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर नवनियुक्त निदेशक तकनीकी योजना परियोजना श्री महापात्रा से सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत एस ई सी एल मुख्यालय ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की और कोरबा जिले के भू-विस्थापितों की समस्याओं पर गहन चर्चा की जिसे महापात्र ने निदान हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर संतोषदास, अमनदीप , प्रमोद साहु राजेश कुमार यादव संतोष पटेल खोडरी आदि उपस्थित रहे ।
Korba, Chhattisgarh