कोरबा : सांसद निवास डी 2 बंगला में ग्रामीण जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरबा व एसईसीएल सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत जी के नेतृत्व में भारत सरकार के पुर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को विदेश प्रवास से लौटने के बाद प्रथम कोरबा आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ महंत ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के कार्यों को आम जनता के बीच पहुंचाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करें , और दलित शोशित समाज के बीच में जाकर भावनाओं को समझे और उनके मंशा अनुरुप कार्य करें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शेत मसीह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया प्रसाद चंद्रा,पत्रकार अरुण साण्डे,रुपचंद देवांगन ,प्रशांति सिंह,विमल थवइत आदि उपस्थित रहे।
Korba, Chhattisgarh